महाराष्ट्र चुनाव में कई नेताओं ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे से दूरी बना ली है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नारे का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुझे योगी जी के नारे में कुछ भी गलत नहीं लगता. तो अजीत पवार का कहना है कि बंटेंगे और कटेंगे का हमने सबने विरोध किया. ये यूपी नहीं है, ये महाराष्ट्र है यहां ये नहीं चलता. नितिन गडकरी ने भी बनाई नारे से दूरी.
18 November 2024 Rashifal: आज के दिन इन जातकों के प्रेम संबंध होंगे मजबूत, इनके काम में आएंगी रुकावटें, पढ़ें राशिफल
18 November 2024 Rashifal: आज का दिन ज्यादातर राशियों के लिए उत्साह और सकारात्मकता लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में...