महाराष्ट्र चुनाव में कई नेताओं ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे से दूरी बना ली है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नारे का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुझे योगी जी के नारे में कुछ भी गलत नहीं लगता. तो अजीत पवार का कहना है कि बंटेंगे और कटेंगे का हमने सबने विरोध किया. ये यूपी नहीं है, ये महाराष्ट्र है यहां ये नहीं चलता. नितिन गडकरी ने भी बनाई नारे से दूरी.