भोपाल: लाडली बहना योजना पर सीएम मोहन का बड़ा बयान ‘जब से हमने लाडली बहना योजना शुरू की है’, ‘निश्चित समय पर बहनों को पैसे देने का काम किया’, उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर पलटवार. राउत ने लाडली बहना योजना को लेकर उठाए हैं सवाल, देश में कहीं सफल नहीं रही योजना : संजय राउत. मध्यप्रदेश में योजना के क्रियान्वयन पर उठाए सवाल, महाराष्ट्र में बंद हो जाएगी लाडकी बहीण योजना. लाडली योजना सिर्फ राजनीतिक खेल: संजय. इस योजना से चरमराई आर्थिक व्यवस्था: संजय, महाराष्ट्र में लागू है लाडकी बहीण योजना.