दिल्लीःकांग्रेस का जम्मू कश्मीर पर बड़ा दांव, चुनाव के बीच में जम्मू से मिला नेशनल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष. उदयभानु चिब होंगे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं उदयभानु, श्रीनिवास BV का कार्यकाल हो चुका था पूरा, एमपी-छत्तीसगढ़ का ‘हाथ’ रह गया खाली, आज तक दोनों राज्यों से नहीं बना कोई कांग्रेस.