कांग्रेस नेता सचिन पायलट के मध्यप्रदेश में दिए बयान पर राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने पलटवार किया है. उन्होने कहा कि कांग्रेस करें इंतजार, उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी। कांग्रेस की गुमराह करने की राजनीति काम नहीं आएगी। कांग्रेस पार्टी के प्रति इस देश की जनता का विश्वास उठ चुका है। कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती, धोखा देती और गुमराह करती है। इस देश की जनता ने 60 से 65 साल तक कांग्रेस को अवसर दिया, लेकिन कांग्रेस ने इस देश का विकास करने के बजाय अपना विकास किया। भारत जिस स्थिति में होना चाहिए था वह नहीं पहुंच पाया, इसका दोषी कांग्रेस है..आपको बता दे कि सचिन पायलट ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था.