बंसल न्यूज पर कमलेश शाह, बीजेपी प्रत्याशी हैं कमलेश. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए हैं शाह, बंसल न्यूज़ के सवाल..शाह के जवाब, क्यों तोड़ा 3 दशकों पुराना नाता ? अमरवाड़ा से कांग्रेस की बेरुखी रही कारण, शाह 3 बार से अमरवाड़ा विधायक, सांसद रहे नकुलनाथ ने नहीं दिया ध्यान, ‘मेरे क्षेत्र ने कांग्रेस को दिल खोलकर दिया साथ’. नकुलनाथ ने हमारे क्षेत्र में नहीं ‘विकास’, ‘पानी, बिजली और शिक्षा का अभाव’, 15 साल में आपने क्यों नहीं उठाई आवाज ? सांसद नकुलनाथ के ध्यान न देने से हूं निराश, ‘MLA रहते एक बिजली ट्रांसफर ठीक नहीं करवा सका’, छिंदवाड़ा मॉडल पर शाह का बड़ा बयान, ‘ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है छिंदवाड़ा मॉडल’.
MP बोर्ड सख्त: शिक्षकों को बताना होगा कहीं उनके खिलाफ पॉक्सो का मामला तो नहीं, स्कूल मैनेजमेंट को देना होगा शपथ पत्र
MP Board School Teacher Recognition Rules: माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने निजी स्कूलों को मान्यता देने के नियम को...