नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं…वे 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे….देश में भले ही एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है…लेकिन अब पीएम मोदी के सामने कई बड़े चैलेंज होंगे….क्योंकि लोकसभा चुनाव में जनता का मूड पता चल चुका है…एनडीए को 543 में से 293 सीटें, जिसमें बीजेपी को सिर्फ 240 सीटें मिली हैं, जबकि उम्मीद 400 पार की थी…बीजेपी के पास अब बहुमत नहीं है…वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें मिलीं…इसी को लेकर अब विपक्ष मोदी सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है…पूर्व सीएम कमलनाथ शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे…इस दौरान जब उनसे लोकसभा चुनाव के नताजों को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने क्या कहा, आइए आपको सुनाते हैं..
IRCTC Rann Utsav Tour Package: नए साल में रण उत्सव में शामिल होने का शानदार मौका, बुक करें 4 रात-5 दिन का टूर पैकेज
IRCTC Kutch Rann Utsav Tour Package: कच्छ उत्सव का रण, जिसे "रण उत्सव" भी कहा जाता है, गुजरात के कच्छ...