भोपाल: गोविंद राजपूत का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी: गोविंद राजपूत. ‘जिनके घर शीशे के वो दूसरे के घर पत्थर नहीं मारते’, कांग्रेस सरकार के समय उमंग सिंघार ने क्या आरोप लगाए थे. ‘दिग्विजय पर सिंघार ने क्या आरोप लगाए थे यूट्यूब पर है’, RTO घोटाले को लेकर दिग्विजय ने लिया था गोविंद राजपूत का नाम, ‘सिंधिया ने गोविंद राजपूत को परिवहन मंत्री बनवाने डाला था दबाव’.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सादगी: ना भाषण में जोश, ना विवाद में पड़ते थे, कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं, काम ही पहचान
Former PM Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह हमेशा अपने शांत स्वभाव और सादगी के लिए जाने गए। वे...