श्योपुर: उपचुनाव के एलान के साथ ही गरमाई सियासत, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का बड़ा एलान, विजयपुर में कांग्रेस नहीं जीती तो करेंगे मुंह काला, मुंह काला कर रैली निकालने की कही बात, ‘विजयपुर उप चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत’, मुंह काला कर रैली निकालने की कही बात. कांग्रेस की बैठक में बोले विधायक बाबू जंडेल.