एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा. विधानसभा में शराब को लेकर सियासत देखने को मिली. तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार गले में शराब की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और शराब घोटाले के आरोप लगाए. जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस विधायक को घेरा. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदर्शन पर आपत्ति जताई. और कहा विधानसभा में शराब बोटल लाना उचित नहीं है. सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए शराब लेकर आ गए. कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई होना चाहिए.
MP NEWS : बुरा चरित्र बताकर छीनी महिला अतिथि की नौकरी, पति के साथ DPI के सामने कराएगी मुंडन
बुरा चरित्र बताकर छीनी महिला अतिथि की नौकरी, पति के साथ DPI के सामने कराएगी मुंडन चरित्र सही करवाने महिला...