भोपाल: बीजेपी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस एक्टिव, आज हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की घोषणा. बुदनी, विजयपुर को लेकर लगभग नाम तय, वरिष्ठ नेताओं की सहमति के बाद आज जारी होगी कांग्रेस की सूची. बीजेपी ने विजयपुर से रामनिवास रावत को बनाया है प्रत्याशी, बुदनी से बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को दिया है टिकट.
Breaking News: Sourabh Sharma की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, Bhopal कोर्ट में लगाई थी याचिका
भोपाल : सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, भोपाल कोर्ट में लगाई थी याचिका, सौरभ के वकील ने कार्रवाई...