रायपुर: बृजमोहन अग्रवाल के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस, मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान. मंत्री और सांसद में क्या रहना है पार्टी तय करेगी, कौन से पद से इस्तीफा देंगे वाले सवाल पर कहा, मंत्री तो मैं 6 महीनों तक रह सकता हूं, मुख्यमंत्री जब कहेंगे तब मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा, ‘इस्तीफा कौन से पद से देना यह तो पार्टी निर्देश के बाद समझ आएगा’
इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली: नवा रायपुर PHQ में कंपनी कंमांडर ने खुदकुशी की, 22वीं बटालियन में थे पदस्थ
CG Inspector Shot Himself: छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस मुख्यालय में एक इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली है। कंपनी कंमांडर...