केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज साफ हो सकती है तस्वीर, मोदी मंत्रिमंडल में MP से 4 लोगों को मिल सकता है मौका. शिवराज सिंह चौहान हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कैबिनेट में मिल सकती है जगह. आदिवासी वर्ग से एक महिला को मिल सकती है जिम्मेदारी. अनुसूचित जाति से किसी एक को मिलेगा मौका, हिमाद्रि सिंह, सावित्री सिंह, अनीता चौहान के नाम पर मंथन, फग्गन सिंह कुलस्ते और बीरेंद्र खटीक का कट सकता है पत्ता. सीएम मोहन यादव ने कुलस्ते से की थी मुलाकात.
MP में गेहूं खरीदी: फोन से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, इतनी तारीख तक का वक्त, इस भाव पर होगी खरीदी
MP में गेहूं खरीदी: फोन से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, इतनी तारीख तक का वक्त, इस भाव पर होगी...