MP में फिर गरमाई सरकार गिरने पर सियासत दिग्विजय सिंह को कमलनाथ का जवाब पुरानी बातें उठाने से कोई फायदा नहीं: कमलनाथ ‘सिंधिया को लगता था सरकार दिग्विजय चला रहे’ ‘इसी नाराजगी में कांग्रेस के विधायक तोड़े गए’ ‘निजी महत्वाकांक्षा में गिराई कांग्रेस सरकार’ दिग्विजय ने एक इंटरव्यू में कहा था ‘सिंधिया- नाथ की वजह से गिरी थी सरकार’ सिंधिया की मांग अनसुना करने पर गिरी सरकार: दिग्गी 21 मार्च 2020 को गिरी थी कमलानथ सरकार 28 विधायकों के साथ BJP में शामिल हुए थे सिंधिया