दिल्ली की सड़क पर दौड़ते हुए प्रधानमंत्री आवास तक दौड़ लगा रहे ये नेता पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू हैं… सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ लोगों को ये लगा की बिट्टू जॉगिंग कर रहे हैं… लेकिन वो जॉगिंग नहीं बल्कि मंत्री पद का बुलावा आने के बाद यूं भागते हुए प्रधानमंत्री निवास की तरफ दौड़ लगा रहे हैं… दरअसल पंजाब की लुधियाना लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रहे रवनीत सिंह बिट्टू को शपथ ग्रहण से पहले फोन कर के दिल्ली बुलाया गया था… लेकिन ट्रैफिक की वजह उनकी गाड़ी बीच सड़क पर अटक गई…इसके बाद वो अपनी गाड़ी ट्रैफिक में ही छोड़ कर पीएम आवास तक दौड़ कर पहुंचे…. आपको बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू तीन बार के सांसद हैं… 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे और फिर बीजेपी के टिकट पर लुधियाना से ही चुनाव भी लड़े… हालांकि, इस बार उन्हें जनता का साथ नहीं मिला और वो ये चुनाव हार गए… फिर भी उनके पंजाब से बीजेपी के अकेले मंत्री बनने की संभावना है…
ग्राम पंचायत और निगम प्रशासन की मनमानी: आरक्षित पटवारी कार्यालय की जमीन पर बनीं दुकानें, चहेतों को दी गईं शॉप
Bilaspur Patwari Office Land Encroachment: बिलासपुर जोन कार्यालय 7 में पटवारी कार्यालय के लिए आरक्षित सरकारी भूमि पर नियमों को...