Politics: कांग्रेस का नया दांव, यूपी में सरकार बनी तो छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देगी पार्टी- प्रियंका

Politics: कांग्रेस का नया दांव, यूपी में सरकार बनी तो छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देगी पार्टी- प्रियंका Politics: Congress's new bet, if the government is formed in UP, the party will give smartphones and electric scooties to girl students: Priyanka

Politics: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस का सियासी दांव, प्रियंका बोलीें- मेरे पास बहन है

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के बाद पार्टी की सरकार बनने पर राज्य की छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी। प्रियंका ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, 'कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि पार्टी की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी।'

प्रियंका ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि उनकी पार्टी राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी दिए जाने की इस घोषणा को पार्टी द्वारा चुनाव में महिलाओं को वाजिब भागीदारी दिए जाने के वादे की अगली कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article