Politics: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, शुभानंद मुकेश समेत बड़ी संख्या में नेताओं ने छोड़ा पार्टी को साथ

Politics: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, शुभानंद मुकेश समेत बड़ी संख्या में नेताओं ने छोड़ा पार्टी को साथ Politics: Congress suffered a major setback, a large number of leaders including Shubhanand Mukesh left the party

Politics: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नेता कीर्ति आजाद ने छोड़ी पार्टी, TMC में हुए शामिल

पटना। बिहार में कांग्रेस के नेता शुभानंद मुकेश रविवार को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत सदानंद सिंह के बेटे मुकेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने यहां श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक भव्य समारोह में जद (यू) में शामिल किया। यह घटनाक्रम कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सदानंद सिंह के निधन के लगभग दो महीने बाद हुआ है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के प्रमुख मदन मोहन झा ने कहा कि मुकेश का राजनीतिक कद उनके पिता के कारण है और उनकी अपनी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले साल विधानसभा चुनावों में, मुकेश कहलगांव से कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे, लेकिन वह पार्टी के लिए उस सीट को बरकरार रखने में विफल रहे, जिसका उनके पिता ने रिकॉर्ड आठ बार प्रतिनिधित्व किया था। पिछले दशक में बीपीसीसी के कम से कम तीन पूर्व अध्यक्ष अन्य दलों में शामिल हुए हैं। इनमें मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हैं, जो उस समारोह में मौजूद थे, जहां मुकेश जद (यू) में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article