Politics: प्रधानमंत्री की ‘सुरक्षा में चूक’ के लिए कांग्रेस को चन्नी को करना चाहिए बर्खास्त- हिमंत

Politics: प्रधानमंत्री की ‘सुरक्षा में चूक’ के लिए कांग्रेस को चन्नी को करना चाहिए बर्खास्त- हिमंत Politics: Congress should sack Channi for PM's 'security lapse'- Himanta biswa sarma

Politics: प्रधानमंत्री की ‘सुरक्षा में चूक’ के लिए कांग्रेस को चन्नी को करना चाहिए बर्खास्त- हिमंत

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब में फिरोजपुर दौरे के वक्त हुई सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस को राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बर्खास्त कर देना चाहिए। सरमा ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी जब भी गैर-कांग्रेस शासित राज्यों में जाते हैं तो वहां के सुरक्षा तंत्र पर निर्भर होते हैं। सरमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कोई बुरी मिसाल कायम नहीं की जानी चाहिए। अगर ऐसा हुआ है, तो पार्टी के वरिष्ठों को उस व्यक्ति की निंदा करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, ‘‘ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मामले में अपने संबंध में समान संवेदनशीलता को समझते हुए सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री की आलोचना या निंदा करनी चाहिए थी।” बुधवार को एक ‘‘सुरक्षा चूक' में, फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसा रहा, जिसके बाद वह एक रैली सहित नियोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article