Politics : चंद्रशेखर राव मुंबई में उद्धव ठाकरे व पवार से करेंगे मुलाकात,इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Politics : चंद्रशेखर राव मुंबई में उद्धव ठाकरे व पवार से करेंगे मुलाकात,इन मुद्दों पर होगी चर्चा Politics: Chandrashekhar Rao will meet Uddhav Thackeray and Pawar in Mumbai, these issues will be discussed

Politics : चंद्रशेखर राव मुंबई में उद्धव ठाकरे व पवार से करेंगे मुलाकात,इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यहां से रविवार को मुंबई के लिए रवाना हुए, जहां वह महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे। यह भेंट भाजपा की कथित ‘जन विरोधी’ नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है। राव को ‘केसीआर’ के नाम से भी जाना जाता है। टीआरएस के सूत्रों ने बताया कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ यहां बेगमपेट हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना हुए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे और उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की

सूत्रों ने बताया कि ठाकरे से मुलाकात के बाद राव पवार के आवास जाएंगे और राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। राव शाम में हैदराबाद लौटेंगे। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे ने पिछले हफ्ते राव को फोन किया था और उन्हें मुंबई आमंत्रित किया था। ठाकरे ने भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और संघीय भावना को बनाए रखने के लिए राव की 'लड़ाई' को 'पूर्ण समर्थन' देने की घोषणा की है।

राव को फोन किया था

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राव से मिलने के बाद इस मुद्दे पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।विज्ञप्ति के मुताबिक, राव के प्रयासों की सराहना करते हुए ठाकरे ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने देश को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए सही समय पर आवाज उठाई है।पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने हाल में राव को फोन किया था और उनकी 'लड़ाई' को समर्थन दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article