Politics: BJP ने अंधेरी सीट से उम्मीदवार वापस लिया, क्या उद्धव खेमे की होगी एकतरफा जीत?

Politics: BJP ने अंधेरी सीट से उम्मीदवार वापस लिया, क्या उद्धव खेमे की होगी एकतरफा जीत?

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को यह जानकारी दी। बावनकुले ने नागपुर में कहा, “भाजपा ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

मुरजी पटेल, जिन्होंने भाजपा से नामांकन दाखिल किया था, अब इसे वापस ले लेंगे। वरना हम चुनाव जीत सकते थे।”उन्होंने कहा, “भाजपा ने पूर्व में भी कुछ उपचुनाव नहीं लड़े थे।”इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके की मृत्यु के कारण अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का सोमवार को अंतिम दिन है।उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने उपचुनाव में रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को मैदान में उतारा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को उपचुनाव में ऋतुजा लटके के निर्विरोध चुनाव की मांग की, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दिवंगत रमेश लटके के प्रति सम्मान जताने के लिए भाजपा के उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article