Politics: कांग्रेस को तगड़ा झटका, 12 विधायक पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल

Politics: कांग्रेस को तगड़ा झटका, 12 विधायक पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल Politics: Big blow to Congress, 12 MLAs will leave the party and join Trinamool Congress

Politics: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 17 में से 12 विधायकों ने पार्टी को बोला बाय, TMC में हुए शामिल

शिलांग/नई दिल्ली। मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस को लगे एक बड़े झटके में, उसके 17 में से 12 विधायक पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस से अलग होने वाले विधायकों में शामिल एच एम शंगप्लियांग ने यह जानकारी दी।

ईस्ट खासी हिल्स जिले के मौसीनराम से विधायक शंगप्लियांग ने बुधवार रात को पीटीआई-भाषा से कहा, “मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। हम पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक अपराह्न एक बजे एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। शिलांग में एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस से अलग होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के समूह ने विधानसभा अध्यक्ष एम लिंगदोह को विधायकों की सूची सौंपी है और उन्हें अपने निर्णय के बारे में बताया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article