Politician Amit Shah : अब पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं : शाह

Politician Amit Shah : अब पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं : शाह Politician Amit Shah: Now the migrants themselves have fled: Shah

Politician Amit Shah :  अब पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं : शाह

मेरठ। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना पहुंचे केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि ‘‘यही कारण है, जहां पलायन होता था, लेकिन अब पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि 2014 के बाद वह पहली बार आये हैं, कोविड के कारण घर-घर जाकर संपर्क किया। शाह के मुताबिक, इस दौरान पलायन पीड़ित परिवार ने उनसे कहा, ‘‘ अब हमें कोई डर नहीं हैं, हम शांति के साथ व्यापार कर रहे हैं, हमें पलायन कराने वाले पलायन कर गये हैं।’’ उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की गति को तेज किया है। पूरे देश में विकास की लहर दिखाई देती है। हर गरीब को सुविधाएं दी जा रही हैं।’’

भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनानी होगी

शाह ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनने व 2017 में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्‍व में सरकार बनने पर समग्र विकास हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘‘ आज मैं कैराना में पलायन पीड़ित मित्तल परिवार के साथ बैठा, परिवार के 11 लोग मौजूद थे। वे सभी पहले पलायन कर गए थे और अब यहां दोबारा आकर सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार कर रहे हैं।’’ शाह ने मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखना है,तुष्टिकरण को खत्म करना है,एक जाति के लिए काम करने वाली सरकारों के चलन को खत्म करना है और मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विकास करना है तो फिर से इस प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनानी होगी। इस दौरान उनके साथ कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह, गन्ना मंत्री सुरेश राणा व सांसद प्रदीप चौधरी भी मौजूद थे। शाह ने घर-घर जाकर लोगों से आगामी दस फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। शाह का शामली और बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है। वह शाम को मेरठ में प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article