राजनीतिक विरोधी महाराष्ट्र सरकार में दरार पैदा करना चाहते हैं: अजीत पवार

नासिक, तीन जनवरी (भाषा) भाजपा पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता अजीत पवार ने रविवार को कहा कि राजनीतिक विरोधी औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने के मुद्दे पर सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी में दरार पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने यहां सवादादताओं से यह भी कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के तीनों घटक–शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस मिलकर इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे।
जब उनसे महाराष्ट्र में कुछ नेताओं के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना के रूप में नहीं की जानी चाहिए और यह ‘बिना राजनीतिक दखल’ की होनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ ‘विरोधक’ औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने के मुद्दे पर सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी में दरार पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन तीनों पार्टियां मिल-बैठकर इस मुद्दे पर निर्णय लेंगी। ’’
भाषा राजकुमार शफीक