Political News: विपक्ष का साइकिल मार्च, राहुल बोले- हमारी आवाज जितनी एकजुट, उतनी मजबूत

चाय-नाश्ते पर बैठक के बाद Political News विपक्ष संसद तक साइकिल मार्च कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर..

Political News: विपक्ष का साइकिल मार्च, राहुल बोले- हमारी आवाज जितनी एकजुट, उतनी मजबूत

नई दिल्ली। चाय-नाश्ते पर बैठक के बाद Political News विपक्ष संसद तक साइकिल मार्च कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता साइकिल से संसद जा रहे हैं।

बता दें कि, बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, मेरे विचार Political News से सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम इस शक्ति को एक करते हैं। यह आवाज (जनता की) जितनी एकजुट होगी, यह आवाज उतनी ही शक्तिशाली होगी, भाजपा-आरएसएस के लिए इसे दबाना उतना ही मुश्किल होगा।

https://twitter.com/AHindinews/status/1422431480832086017

बता दें कि, उन्होंने साइकिल पर आगे की ओर एक तख्ती लगा रखी थी जिस पर रसोई गैस के सिलेंडर की तस्वीर थी और इसकी कीमत 834 रुपये लिखी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि विपक्षी नेताओं की बैठक में राहुल गांधी ने महंगाई के विरोध में संसद तक साइकिल मार्च का सुझाव दिया था।

इस दौरान, उनके साथ लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन, राजद के मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और कुछ अन्य सांसद भी साइकिल चलाकर संसद पहुंचे।

कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने कहा, ‘‘राहुल जी और दूसरे विपक्षी नेताओं ने आम जनता की आवाज उठाई है। लोग महंगाई से परेशान हैं, लेकिन सरकार किसी नहीं सुन रही है। हम संसद के भीतर और बाहर जनता की आवाज उठाते रहेंगे।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article