मध्यप्रदेश की सियासत में गुरु पूर्णिमा पर गदर मच गया है. दरअसल प्रदेश सरकार ने 20 और 21 जुलाई को प्रदेश के स्कूलों में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने के आदेश जारी किए हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के इस आदेश का बच्चों की पढ़ाई लिखाई से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार का ये आदेश धर्म विषेश के लिए हैं. कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि स्कूलों से इस तरह की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए. कांग्रेस का आरोप ये भी है कि इस तरह के आदेश विवादास्पद परिस्थितियां पैदा कर सकता है. दूसरे धर्म के बच्चे भी अपने धर्म की परंपरा की मांग कर सकते हैं. वहीं बीजेपी ने मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है. सनातन और विरासत से जुड़ी चीजों पर आपत्ति करना कांग्रेस की आदत है.