Polio Drops 2021 Postponed: 17 जनवरी को नहीं होगा पोलियो टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई ये वजह

Polio Drops 2021 Postponed: 17 जनवरी को नहीं होगा पोलिया टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई ये वजह

Polio Drops 2021 Postponed: 17 जनवरी को नहीं होगा पोलियो टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई ये वजह

Polio Drops 2021 Postponed: देशभर में कोरोना वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू हो चुका है। कई शहरों में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचाई जा चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन भी 16 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन 17 जनवरी से होने वाले पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है। इसका कारण बताते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया था कि अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण पोलियो टिकाकरण अभियान 17 जनवरी 2021 को रद्द कर दिया गया है। अब यह टीकाकरण कब करवाया जाएगा इसके बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी।

https://twitter.com/ANI/status/1349214579037884417

25 साल में पहली बार आगे बड़ा पोलिया अभियान

गौरतलब है कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन की खुराक देने की शुरुआत की जा रही है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कोरोना वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। पोलिया अभियान को स्थगित करने का सरकार ने स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है। भारत में हर वर्ष लाखों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। यही कारण है देश को पोलियो से पूरी तरह से मुक्ति मिल गई है। बीते 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि पल्स पोलियो अभियान को आगे बढ़ाया गया है।

भोपाल पहुंच चुकी है कोरोना वैक्सीन

MP में वैक्सीन के 5 लाख डोज के हिस्से की पहली खेप भोपाल आ गई है। कोरोना वैक्सीन पुणे से मुंबई होती हुई फ्लाइट से भोपाल लाई गई, अब यहां 8 जिलों के लिए कोरोना वैक्सीन को रवाना किया जा रहा है। इन 8 जिलों में इंदौर और जबलपुर में भी कोरोना वैक्सीन आज ही आने वाली है। वहीं ग्वालियर में वैक्सीन कल तक पहुंचेगी, भोपाल डिवीजन सेंटर से 24 घंटे में वैक्सीन जिलों में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड और भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन तैयारी की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article