भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे 1900 से 2400 करने के लिए अब उज्जैन स्थित बाबा महाकाल से लगाई अर्जी लगाई गई है। पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने को लेकर किसने अर्जी लगाई है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है,लेकिन अर्जी वाला पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र में लिखा गया कि देवों के देव महादेव तीन लोक के स्वामी महाकाल राजा से हाथ जोडकर नतमस्तक प्रणाम कर प्रार्थना हैं कि हमारी सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद रहने वाली मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों की कई वर्षों से लंबित पडी मागों पर बाबा महांकाल आपसे प्रार्थना करते कि हमारे पुलिसकर्मी दूसरे शासकीय कर्मचारियों की तरह घरना, भूखहडताल आदि नहीं कर सकते क्योंकि वे अनुशासन में बंधे होते है।
कोई सुध नहीं ले रहा
हमारे जवानों के ऊपर हमारी सुरक्षा का जिम्मा होता है और हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा किसी तरह की अनुशासन हीनता आज तक नहीं कि लेकिन इसके बावजूद हमारे पुलिसकमियों की कोई नहीं सुनता हैं। हमारे कई जवान आत्म हत्या कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।
मांगों को पूरा करवाने की कृपा करें
बाबा महाकाल अब हमारे पुलिसकर्मी करें भी तो क्या करें जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती हैं। बाबा महाकाल आप से प्रार्थना है कि इन मांगों को लेकर आप जिम्मदारों को अहसास करवायें कि पुलिस कर्मी भी इसान हैं और कष्ट दायक जीवन जी रहे हैं। बाबा महाँकाल हमारे पुलिसकर्मियों की इन मांगों को पूरा करवाने की कृपा करें। अतः बाबा महाकाल से हाथ जोडकर निवेदन है कि आप हमारे पुलिसकर्मियों की सभी मांगों पर जल्द ही निराकरण करवाने का कष्ट करें।
ये लिखा है पत्र में
गुह जिले में तैनाती।
वर्तमान 1900 ग्रेड पे से बढ़ाकर 2400 ग्रेड पे किया जायें ।
पुलिसकर्मियों को बर्खास्त यूनियन को फिर से बहाल किया जाए।
एक दिवस का साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।
मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस बल की कंपनी का 10 वर्षों के स्थाई किया जाए व परिवार साथ में रखने की अनुमति दी जायें।
सायकल भत्ता 1861 से 18 रू माह चल रहा है। जिसकी जगह मोटर सायकल भत्ता (पट्रोल) 3000 माह रूपये
किया जाये।
आवास भत्ता 5000 रूपयें पर महीना किया जाए जो कि वर्तमान में 500 रू हैं।
रात्री गस्त ड्यूटी का भत्ता 300 रुपये शुरू किया जाए।
समर्थन में अब तक आ चुके है दो दर्जन विधायक
मध्य प्रदेश पुलिस के आरक्षकों का ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 करने के समर्थन में अब तक दो दर्जन विधायक सामने आ चुके है।