Viral video: पुलिस वाले को कुचलने की कोशिश, कार रोकने की कर रहा था कोशिश

नई दिल्ली: देश की राजधानी में इन दिनों पुलिस ही सबसे ज्यादा असुरक्षित है। दरअसल, केंट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकने को कहा तो कार चालक की हरकत का ऐसा मंजर दिखाई दिया जिसे देख हर कोई दंग रह गया।
कार चालक व्यक्ति को सड़क पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने पहले तो स्पीड कम की लेकिन पुलिसकर्मी को सामने खड़ा देख अचानक कार की गति बढ़ा दी और पुलिसवाले ने भी बचने के लिए कार के बोनट पर छलांग लगा दी। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिसवाला कार रोकने की कोशिश कर रहा था, तभी कार चालक कांस्टेबल को बोनट पर घसीटता हुआ ले गया।
कार चालक अपनी कार को लहराकर पुलिसकर्मी को गिराने की कोशिश कर रहा था और पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गया। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मामला धौला कुंआ इलाके का है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम शुभम बताया जा रहा है।
An FIR has been registered against the driver of the car, Shubham, at Delhi Cantt police station, South West Delhi. https://t.co/taOqRAPdOA
— ANI (@ANI) October 15, 2020
कार चालक पर FIR दर्ज
आरोपी कार चालक करीब 500 मीटर तक बोनट पर पुलिसवाले को घसीटता रहा। पुलिसकर्मी ने कार चालक को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए देखने के बाद रोकने की कोशिश की थी, लेकिन चालक ने कार रोकने की बजाय और तेज भगाना शुरू कर दिया। फिलहाल अब शुभम नाम के इस आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार चालक शुभम के खिलाफ साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।