
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा सेंध मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपित ललित झा, मनोरंजन, सागर, अमोल शिंदे, महेश कुमावत और नीलम आजाद को अदालत में पेश किया।
https://twitter.com/ANI/status/1743187072389886017
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने मामले में अदालत से आरोपित मनोरंजन और सागर की ब्रेन मैपिंग और नार्को एनालिसिस कराने की अनुमति मांगी।
क्यों जरूरी है पॉलीग्राफ टेस्ट?
दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों की कस्टडी बढ़ाने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी। आरोपियों के पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग के लिए भी अर्जी दी गई। इसके बाद कोर्ट ने लीगल ऐड के वकील से आरोपियों को बात करने को कहा।
संबंधित खबर:
Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, यूएपीए पर मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने जो मोबाइल नष्ट किए हैं, उनके सिमकार्ड रिकवर कर लिए गए हैं, जबकि कुछ डाटा भी रिकवर हुआ है।
पुलिस ने अदालत में कहा कि कई ऐसे तथ्य है जो आरोपियों ने छिपाने की कोशिश की है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसे में इन सभी का मनोवैज्ञानिक परीक्षण जरूरी है। 2 लोगों मनोरंजन और सागर के लिए भी हमें नार्को करना होगा।
बढ़ाई गई कस्टडी
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1743176570905264612
दरअसल, संसद सुरक्षा केस में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पुलिस कस्टडी शुक्रवार (5 जनवरी) को पूरी हुई। इसके बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।
संबंधित खबर:
इस दौरान कोर्ट में पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर सुनवाई हुई। मामले पर सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी छह आरोपियों की पुलिस कस्टडी को 8 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया।
यूएपीए के तहत दर्ज हुई है एफआईआर
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस में ने यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की थी। फिर आरोपियों की पहले 5 से लेकर 7 दिन और फिर 15 दिन की रिमांड पुलिस को सौंपी गई थी।
इस पूरे मामले में सबसे अहम सुराग आरोपियों के मोबाइल फोन थे, जिन्हें पुलिस सही सलामत बरामद नहीं कर पाई थी।
आरोपी ललित झा ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले मोबाइल को तोड़ दिया था और उन्हें जलाने की कोशिश भी की थी। पुलिस को मोबाइल फोन के टुकड़ों के फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।
ये भी पढ़ें:
5 January History: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज के दिन हीं खेला गया था पहला एकदिवसीय मैच
05 Jan 2024 Rashifal: आज कर्क राशि वालों को व्यापार में मिलेगी सफलता, जानें क्या कहती है आपकी राशि
05 Jan 2024 Rashifal: आज कर्क राशि वालों को व्यापार में मिलेगी सफलता, जानें क्या कहती है आपकी राशि
MP Weather Update: एमपी के कई शहरों में भारी बारिश, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
MP Board Exams: एमपी में इस दिन होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें