हाइलाइट्स
-
निजी कार में कैश ले जा रहा था व्यापारी
-
चेकिंग के दौरान पकड़ा 48 लाख कैश
-
कैश के बारे में पूछताछ कर रही पुलिस
टीकमगढ़। Tikamgarh News: लोकसभा चुनाव के चलते टीकमगढ़ पुलिस इन दिनों एक्शन मूड में है। कोतवाली पुलिस ने आज शहर के मिश्रा तिराहे से 48 लाख रुपए पकड़े हैं। पुलिस इन रुपयों की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक गल्ला व्यापारी इतनी बढ़ी राशि लेकर टीकमगढ़ (Tikamgarh News) से घुवारा जा रहे थे, पुलिस ने इसी दौरान इस राशि को पकड़ लिया।
फिलहाल अभी जांच जारी है। बताया गया है कि पुलिस के प्रधान आरक्षक बृजकिशोर अहिरवार ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा कैश
शहर की कोतवाली पुलिस ने यह कार्यवाही मिश्रा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान की है। टीकमगढ़ (Tikamgarh News) कोतवाली प्रभारी आनंद राज के मुताबिक यह कैश एक निजी कार से टीकमगढ़ से घुवारा ले जाया जा रहा था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब्त की गई राशि करीब 48 लख रुपए बताई जा रही है।
व्यापारी से जब्त किया कैश
टीकमगढ़ (Tikamgarh News) कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली प्रभारी आनंद राज के मुताबिक यह कैश एक निजी कार से टीकमगढ़ से घुवारा ले जाया जा रहा था।
जब्त की गई राशि करीब 48 लाख रुपए बताई जा रही है, जो कि वाहन चेकिंग के दौरान छतरपुर जिले के घुवारा के व्यापारी दीपू जैन से यह राशि जब्त की गई है।
पुलिस कार चालक और इसमें सवार लोगों से पूछताछ कर रही है।
जिले में सक्रिय पुलिस
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों और एसपी (Tikamgarh News) समेत सभी सरकारी अमले को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
विशेषकर पुलिस विभाग को अपराध पर अंकुश लगाने, चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा व अराजकता जैसी स्थिति को संभालने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए वाहनों से रुपए लाना ले जाना, सामान का वितरण आदि की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इसी निर्देश के तहत टीकमगढ़ पुलिस भी जिले में सक्रिय है। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। व्यापारी से पूछताछ जारी है।