हाइलाइट्स
-
झाबुआ में कैश सप्लाई का अनोखा तरीका
-
बस में बोरियों में भरा मिला 1.28 करोड़ कैश
-
22 किलो चादी भी चेकिंग के दौरान पकड़ाई
Lok Sabha Chunav के दौरान पूरे देश में आचार संहिता लागू है. ऐसे में अवैध रूप से कैश सप्लाई रोकने के लिए एमपी पुलिस भी एक्टिव मोड में है.
इसी बीच झाबुआ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक प्राइवेट बस में ले जाए जा रहे 1 करोड़ 28 लाख रुपए कैश बरामद किए. इसके साथ ही झाबुआ पुलिस को 22 किलो चांदी भी बरामद हुई.
500-500 के नोटों की गड्डियों से भरी थी बोरियां
झाबुआ पुलिस ने बस की डिग्गी से चेंकिंग के दौरान 500-500 रुपए की गडि्डयों से भरी हुई बोरियां पकड़ी. बस चालक और यात्रियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो किसी ने भी नकदी और चांदी की सिल्ली के मालिकाना हक का दावा नहीं किया.
गुजरात बार्डर के पास चेक पोस्ट पर पकड़ाया कैश
झाबुआ पुलिस के अनुसार गुजरात सीमा से लगे हुए क्षेत्र के पास चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान निजी बस से करोड़ों रुपए का कैश मिला.
बाद में गिनती हुई तो राशि 1.28 करोड़ निकली. यह राशि अवैध परिवहन पर राहुल ट्रैवल्स की बस द्वारा ले जाई जा रही थी. पुलिस और SST की संयुक्त टीम राशि के असली मालिक की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Illegal weapons in Gwalior: 10 पिस्टल, 4 कारतूस समेत 4 बदमाश गिरफ्तार, पंजाब से खपाने आए थे, पकड़ाए
इंदौर से गुजरात जा रही थी बस
राहुल ट्रैवल्स की बस (MP13-Z6432) इंदौर से राजकोट गुजरात की ओर जा रही थी. इसी दौरान चेक पोस्ट पर बस में चेकिंग की गई. जिसमें पुलिस को नगद और चांदी मिली चांदी का वजन 22 किलो 365 ग्राम पाया गया.
हालांकि इसपर किसी ने दावा नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने नकदी और चांदी को जब्त कर लिया. बेहरहाल राशि किसकी है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है पुलिस इसकी जांच कर रही है.