CG News: गैंगस्टर तपन के घर पुलिस ने मारा छापा, हत्या, अवैध वसूली मामले में है फरार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गैंगस्टर तपन सरकार के घर पर सोमवार शाम पुलिस ने छापा मारा है। तपन एक साल पहले ही हत्या के आरोप में जेल से रिहा हुआ था।

CG News: गैंगस्टर तपन के घर पुलिस ने मारा छापा, हत्या, अवैध वसूली मामले में है फरार

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गैंगस्टर तपन सरकार के घर पर सोमवार शाम पुलिस ने छापा मारा है।

गैंगस्टर तपन सरकार एक साल पहले ही हत्या के आरोप में जेल से रिहा हुआ था।

पुलिस के पहुँचने से पहले ही गैंगस्टर वहां से फरार हो गया है। पुलिस गैंगस्टर तपन को खुर्सीपार हत्या और अवैध वसूली मामले में ढूंढ रही है।

अवैध वसूली मामले में हुई थी हत्या 

कुछ समय पहले दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना इलाके में  सेवक निषाद ने शुभम राजपूत की हत्या कर दी थी। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सेवक निषाद ने बताया कि शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के नाम पर अवैध वसूली करता था।

होली के दिन अवैध वसूली के कारण हुए बीच विवाद में सेवक निषाद ने शुभम राजपूत की हत्या कर दी।

संबंधित खबर:

CG B.Ed News: बीएड के लिए कॉलेज संचालकों की अवैध वसूली के खिलाफ सड़क पर उतरे स्टूडेंट

 मामले में तपन की संलिप्तता

दुर्ग पुलिस ने शुभम राजपूत की हत्या में तपन सरकार की संलिप्तता की बात कही है। जिस वजह से पुलिस तपन की तलाश कर रही है।

पुलिस ने  तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस ने सोमवार को तपन सरकार के दुर्ग स्थित घर पर छापा मारा है।

लेकिन छापेमारी से पहले ही वो तपन मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

एसएसपी ने कही ये बात

दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने मामले के बारे बताया कि थाना खुर्सीपार क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हत्या हुई थी। इस मामले में तपन सरकार का हाथ होने की जानकारी है।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की तपन अपने घर आता जाता है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसके घर में छापा मार कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान घर से तपन सरकार  फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article