Bijapur CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक गल्ला व्यापारी के घर दबिश दी। जहां गुड़ और चने का स्टॉक रखा देखकर दंग रह गए।
पुलिस ने 111 बोरी पीडीएस का चना और 50 क्विंटल गुड़ जब्त कर लिया है। वहीं कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार बीजापुर (Bijapur CG News) के जैतालूर के कालेजपारा स्थित गल्ला व्यापारी सुजित जायसवाल के घर पुलिस ने दबिश दी। व्यापारी के घर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदान की जाने चना और गुड़ के अवैध भंडारण की सूचना पुलिस को मिली थी।
दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश
पुलिस की टीम ने गल्ला व्यापारी के घर दबिश (Bijapur CG News) देकर 111 बोरी चना, जिसकी मात्रा 55 क्विंटल 50 किलो और 50 क्विंटल गुड़ जब्त किया है।
इन दोनों की कीमत लगभग 4 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस के एक्शन और अवैध भंडारण की सूचना पर कलेक्टर पहुंचे। कलेक्टर ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update 2024: उत्तरी छत्तीसगढ़ में आज कुछ स्थानों पर होगी भारी बरसात, 7 जुलाई से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां
जानकारी मिलने पर दे सूचना
बीजापुर (Bijapur CG News) कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शासकीय खद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों की सूचना या कोई जानकारी मिले तो इसकी सूचना दें।
जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, तहसीलदार समेत पुलिस टीम, श्रम एवं खाद्य विभाग के अफसर उपस्थित थे।