हाइलाइट्स
-
4 अक्टूबर को विधायक ने की गई थी पोस्ट
-
विधायक पर सहयोग न करने का आरोप
-
अगली सुनवाई तक विधायक को जमानत
भोपाल। Harda MLA RK Dogne: पूर्व मंत्री कमल पटेल की छवि धूमिल करने के लिए हरदा विधायक आरके दोगने ने आपत्ति जनक पोस्ट की थी।
कमल पटेल के नाम के पोस्टर भी शहर में जगह-जगह चस्पा किए गए थे। इसको लेकर सिविल लाइन थाना हरदा में एफआईआर दर्ज की गई थी।
MP News: आपत्तिजनक पोस्ट केस में हरदा विधायक आरके दोगने के खिलाफ चार्जशीट#MadhyaPradesh #harda #kamalpatel #rkdogne pic.twitter.com/q2UU7Q7F6z
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 22, 2024
इस मामले की चार्जशीट भोपाल की स्पेशल कोर्ट में पेश की गई। जहां से विधायक दोगने को जमानत मिल गई है।
बता दें कि पूर्व मंत्री कमल पटेल के विरुद्ध आपत्तिजनक व तथ्यहीन फेसबुक पोस्ट मामले में हरदा विधायक आरके दोगने (Harda MLA RK Dogne) के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस हरदा ने एफआईआर दर्ज की थी।
इस मामले को लेकर शुक्रवार 22 मार्च को भोपाल विशेष न्यायालय में चार्जशीट पेश की गई। जहां से विधायक को जमानत दे दी गई है।
ये था पोस्ट व पोस्टर विवाद का मामला
बता दें कि 4 अक्टूबर 2023 को हरदा विधायक आरके दोगने (Harda MLA RK Dogne) ने पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ़ 70% कमीशन और करप्शन पटेल लिखी एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की थी।
इतना ही नहीं हरदा शहर में जगह-जगह आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा करवाए थे।
जिस पर हरदा निवासी सुभाष शर्मा द्वारा पूर्व मंत्री कमल पटेल की छवि को धूमिल करने और मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए धारा 469 एवं आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी।
सहयोग न करने पर की चार्जशीट पेश
आपत्ति जनक पोस्ट के मामले में शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस हरदा (Harda MLA RK Dogne) ने विशेष न्यायालय भोपाल में भारतीय दंड संहिता 469 व साक्ष्य छुपाने और जांच में सहयोग न करने पर धारा 201 में चार्जशीट पेश की। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की।
ये खबर भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने Bhojshala में ASI Survey की टाइमिंग पर उठाए सवाल, कहा—यही समय मिला था, हर चुनाव में करते हैं हिंदू-मुसलमान
अगली सुनवाई तक दी जमानत
जिसके विरुद्ध विधायक आरके दोगने (Harda MLA RK Dogne) ने जमानत पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर विशेष न्यायालय भोपाल ने विधायक दोगने को अगली सुनवाई तक जमानत दे दी है।
बता दें कि विधायक द्वारा हरदा शहर में पूर्व मंत्री की छवि धूमिल करने पोस्टर चिपकाए थे। इसके बाद हरदा में जमकर राजनीतिक बवाल हुआ था।
इस मामले ने विधानसभा चुनाव 2023 में भी जमकर तूल पकड़ा था।