गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली,16 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने शनिवार को एक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किसान आंदोलन स्थलों में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस प्रमुख ने आतंकवाद निरोधक उपायों के अलावा जुआ, चोरी और आबकारी तथा स्वापक औषधियों और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियमों के उल्लंघन करने वाले अपराधियों की खिलाफ की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली।

अतिरिक्त पीआरओ( दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने कहा,‘‘ अधिकारियों को पिकेट जांच के माध्यम से निगरानी बढ़ाने और हिस्ट्री शीट को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए हैं। छीना छपटी संबंधी अपराधों के खिलाफ टीम गठित करने के लिए पुलिस थानों के लिए कार्रवाई योजना की भी समीक्षा की गई और शराब/मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त तथा जुआ जैसे संगठित अपराधों वाले इलाकों की पहचान की गई।

भाषा शोभना उमा

उमा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article