हाइलाइट्स
-
आधा घंटे चली पुलिस-नक्सली मुठभेड़
-
हार्डकोर पर था एक लाख का इनाम
-
पुलिस ने जब्त की विस्फोट सामग्री
CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली दुधी हुंगा मारा गया है।
वहीं अपनी मौत का डर देख मौके से नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
जानकारी मिली है कि पुलिस-नक्सली (CG Naxalite Encounter) के बीच हुई मुठभेड़ में जो हार्डकोर नक्स्ली दुधी हुंगा मारा गया है।
उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही दुधी हुंगा पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।
आधा घंटे चली मुठभेड़
जानकारी मिली है कि सुकमा के पोलमपल्ली के बंजारापारा में सुबह पुलिस सर्चिंग पर निकली थी। तभी नक्सलियों (CG Naxalite Encounter) ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी।
इस पर पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। यह मुठभेड़ लगभग आधा घंटे तक चली। इस मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली को ढेर कर दिया।
इसके साथ ही मौके से जब नक्सली (CG Naxalite Encounter) भाग खड़े हुए तो विस्फोट सामग्री के अलावा अन्य सामान भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में बरामद किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur Train Accident: कलकत्ता से रायपुर आ रही शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन पर गिरा बिजली का पोल, इतने यात्री गंभीर
रात में रवाना हुई थी पार्टी
पोलमपल्ली क्षेत्र में एसी हितेश, मिलिशिया कमांडर सोड़ी गजेंद्र की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके साथ ही सोड़ी मंजुला, दुधी हुंगा और दुर्रो कोसी भी यहां मौजूद थे।
पुलिस पार्टी पोलमपल्ली से रात में रवाना हुई थी। सुबह के समय नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।