Police Naxalite Encounter In Narayanpur: बस्तर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में गोबेल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.
इसके साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की खबर भी है. फिलहाल घटना स्थल पर सर्चिंग अभियान जारी है. एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टी की है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों को बधाई भी दी है.
दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में मुठभेड़ हुई है. मारे गए नक्सलियों के शव और मौके से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में एक 8 लाख रुपए का इनामी DVCM कैडर का कंपनी कमांडर था. मौत के आंकड़े और बढ़ सकते हैं। वहीं 3 जवान भी घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जंगल में नक्सलियों के होने की मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व बस्तर डिवीजन इलाके में मुंगेड़ी और गोबेल गांव के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. जिसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG और ITBP की टीम को मौके के लिए 6 तारीख को निकाला गया था.
बताया जा रहा है कि लगभग 1200 से ज्यादा जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. वहीं 7 तारीख की सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच में रुक-रुककर गोलीबारी होनी शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें: संसाधनों की कमी से जूझते कोरबा के ये कॉलेज: सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, बच्चे भविष्य गढ़ने जा रहे बाहर