खाद के लिए किसान लाइन लगाकर खड़े हैं… अचानक भीड़ को चीरते हुए एक पुलिसकर्मी आता है और किसानों पर लाठीयां बरसाने लगता है… घंटों लाइन में खड़े होकर खाद का इंतजार कर रहे किसान पुलिसकर्मी का ये रवैया देख वहीं बैठ जाते हैं….भिंड के लहार से सामने आया है… जहां खाद वितरण के दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांज दी.. लहार के भ्राताकार सोसाइटी में किसान कई घंटों से लाइन में खड़े थे.. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है… आपको बता दें कि, किसानों पर लाठीचार्ज का ये पहला मामला नहीं है.. इससे पहले रीवा में भी पुलिस ने खाद के लिए खड़े किसानों पर लाठीयां बरसाई थी… दरअसल रीवा समेत आसपास के इलाकों के किसान खाद के लिए 24 से 48 घंटों से लाइन में लगे थे… पिछले मंगलवार ब काउंटर बंद कर दिया गया तो नाराज किसानों ने विरोध जताया… इसके बाद यहां हालात बिगड़ गए थे…