MP Election 2023: आचार संहिता के दौरान पुलिस ने अब तक, कैश समेत 1 अरब 24 करोड़ का माल जब्त किया

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से अब तक पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकदी, शराब, ड्रग्स और जेवरात जब्त किए हैं।

MP Election 2023: आचार संहिता के दौरान पुलिस ने अब तक, कैश समेत 1 अरब 24 करोड़ का माल जब्त किया

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से अब तक पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकदी, शराब, ड्रग्स और जेवरात जब्त किए हैं। साल 2018 में लागू आचार संहिता के दौरान जहां 55 करोड़ 40 लाख 77 हजार 47 रुपए की नगदी, शराब, नशीले पदार्थ और जेवरात जब्त किए हैं।

वहीं इस साल अब तक 1 अरब, 24 करोड़, 55 लाख, 68 हजार 70 रुपए की चीजे जब्त की जा चुकी है।

पिछले साल से दोगुनी अवैध शराब पकड़ी

चौकनी वाली बात ये है। कि साल 2018 के मुकाबले इस बार जब्त किए गई इन चीजों की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा है। ये एक तरफ पुलिस और प्रशासन की सतर्कता का तो सबूत है ही।

लेकिन दूसरी ओर ये इस बात की भी तस्दीक कर रहा है कि आचार संहिता के दौरान भी अवैध शराब, ड्रग्स और नकद का अवैध लेनदेन हो रहा है। अगर साल 2018 और 2023 के इससे जुड़े आंकडों पर नजर डाले तो तस्वीर साफ हो जाती है।

शराब

साल 2018 में 12 करोड़ 5 लाख 99 हजार 57 रुपए की शराब जब्त की गई थी। जबकि

2023 में अब तक 24 करोड़ 82 लाख 45 हजार 7सौ 60 रुपए की शराब जब्त की जा चुकी है.

नशीले पदार्थ

साल 2018 में 7 करोड़ 94 लाख 68 हजार 7सौ 50 रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए गए जबकि 2023 में अब तक 11 करोड़ 26 लाख 36 हजार 2 रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं

सोना-चांदी

साल 2018 में 7 करोड़ 95 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात जब्त किए गए थे जबकि इस साल 2023 में 50 करोड़ 96 लाख 1 हजार 4 सौ 36 रुपए जब्त किए जा चुके हैं

कैश

साल 2018 में 21 करोड़ 41 लाख 27 हजार 4 सौ 48 रुपए कैश जब्त किए गए थे जबकि 2023 में अब तक 19 करोड़ 99 लाख 99 रुपए जब्त किए जा चुके हैं

फ्रीबीज से जुड़ा सामान

साल 2018 में 6 करोड़ 3 लाख 41 हजार 4 सौ 50 रुपए के वोटर्स को बांटने के लिए लाया गया फ्रीबीज से जुड़ा सामान जब्त किया गया था जबकि 2023 में 17 करोड़ 51 लाख 84 हजार 8 सौ 13 रुपए का सामान जब्त किया गया।

2018 में 55 करोड़ का सामान जब्त हुआ था

साफ है कि साल 2018 में लागू चुनाव आचार संहिता के दौरान जहां 55 करोड़ 40 लाख 77 हजार 47 रुपए की नगदी, शराब, नशीले पदार्थ और जेवरात जब्त किए हैं। वहीं इस साल अब तक 1 अरब, 24 करोड़, 55 लाख, 68 हजार 70 रुपए की चीजे जब्त की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:

Kajal or Surma: काजल या सुरमा आँखों के लिए क्या रहेगा फायदेमंद,जानिए यहां

MP Elections 2023: भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन होल्ड, जांच के बाद चुनाव आयोग लेगा फैसला

Nariyal Ke Laddu: दिवाली में बनाए झटपट नारियल के लड्डू, यहां है बनाने की आसान विधि

iPhone Alert: Apple के अलर्ट पर क्यों मचा बवाल? राहुल गांधी ने सरकार पर लगाए जासूसी के आरोप, आखिर क्या है पूरा मामला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे उज्जैन के सेवाधाम आश्रम पहुंचे, चुनाव पर दिए बड़े बयान

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, आचार संहिता मप्र, चुनावी रकम जब्त मप्र, चुनावी समान जब्त मप्र, मप्र चुनाव 2023 Bhopal News, MP News, Code of Conduct MP, Election Money Seized MP, Election Material Seized MP, MP Election 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article