J-K: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बारामूला में आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद आतंकवादियों की भर्ती संबंधी मॉड्यूल का खुलासा हुआ।

Jammu Kashmir: अनंतनाग में अभियान पांचवें दिन भी जारी, आतंकवादियों की तलाश तेज

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद आतंकवादियों की भर्ती संबंधी मॉड्यूल का खुलासा हुआ। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रविवार शाम क्रीरी इलाके के चक टप्पर में एक नाका स्थापित किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने ये बताया

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध तरीके से घूम रहे तीन लोगों को पकड़ा तथा उसके कब्जे से तीन ग्रेनेड और एके की 30 गोलियां बरामद कीं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन और इशरत रसूल के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि तीनों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी होने की बात कबूल की।

पूछताछ के दौरान तीनों ने किया स्वीकार

अधिकारी ने बताया, 'पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने क्रीरी इलाके में चार युवाओं को चिह्नित किया था और वे निकट भविष्य में उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल करने वाले थे। गिरफ्तार किये गये तीनों व्यक्ति क्रीरी इलाके में भर्ती मॉड्यूल के मास्टरमाइंड थे और सक्रिय आतंकवादी उमर लोन एवं विदेशी आतंकवादी उस्मान के भी संपर्क में थे।'

ये भी पढ़ें:

UP School Closed 2023: यूपी के इस जिले में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद, आदेश जारी

G20 Summit: पवार ने जी20 में चांदी के बर्तन का इस्तेमाल करने के लिये सरकार पर हमला बोला, कही ये बात

Mumbai News: मुंबई में 40वीं मंजिल से निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, दुर्घटना में इतने लोग हुए शिकार

Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Chandrababu Naidu Arrest News Updates: चंद्रबाबू नायडू का कौनसी जेल बनी ठिकाना, जानें यहां जेल में क्या दी गई सुविधायें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article