भडकाऊ संदेश मामले में पुलिस कंगना के खिलाफ दी गई शिकायत को लेकर रिपोर्ट दायर करने में नाकाम रही -

भडकाऊ संदेश मामले में पुलिस कंगना के खिलाफ दी गई शिकायत को लेकर रिपोर्ट दायर करने में नाकाम रही

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भडकाऊ संदेश साझा करने के मामले से संबंधित शिकायत को लेकर पुलिस को पांच फरवरी तक रिपोर्ट दायर करने का अंतिम अवसर प्रदान किया।

मजिस्ट्रेट अदालत ने अक्टूबर में अंबोली पुलिस को एक निजी शिकायत को लेकर जांच करने और पांच दिसंबर तक रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था।

पुलिस इस संबंध में रिपोर्ट दायर करने में नाकाम रही थी, जिसके बाद उसे पांच जनवरी तक का वक्त दिया गया था लेकिन पुलिस एक बार फिर रिपोर्ट दायर नहीं कर सकी।

इस मामले में शिकायतकर्ता एवं वकील अली कासिफ खान देशमुख ने बताया कि अदालत ने पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट दायर करने के लिए पांच फरवरी का अंतिम मौका प्रदान किया है।

शिकायत के मुताबिक, रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अप्रैल में एक समुदाय के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक संदेश साझा किया था, जिसके बाद उनका खाता निलंबित कर दिया गया था।

इसके मुताबिक, रनौत ने भी बाद में अपनी बहन के समर्थन में एक वीडियो साझा कर एक समुदाय के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password