Breaking News: पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश, कोहेफिजा में महिलाओं से लूटी थी चेन

Breaking News: पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश, कोहेफिजा में महिलाओं से लूटी थी चेन Police caught two vicious crooks, chain was robbed from women in Kohefiza

Breaking News: पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश, कोहेफिजा में महिलाओं से लूटी थी चेन

भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। चेन स्नेचिंग की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के सिर पर इनाम भी घोषित किया था। अब राजधानी पुलिस ने इंदौर जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं। आरोपी भोपाल में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इंदौर की एक टीम के साथ योजना बनाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज पुलिस आरोपियों को लेकर भोपाल पहुंचेगी। बता दें कि बीते 15 जून को राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी चेन स्नेचिंग करके इंदौर चले गए। पुलिस ने आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की थी। आरोपियों पर पुलिस ने 30-30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज भोपाल पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर राजधानी पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article