हाइलाइट्स
-
CM के नाम पर बनाई फेक आईडी
-
सीएम के नाम पर ठगी का प्रयास
-
अधिकारियों को भी दे डाले आदेश
Fraud of CM Sai Name: छत्तीसगढ़ में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश हर तरीके से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। अब प्रदेश में एक नया मामला सामने आया है। जहां सीएम विष्णुदेव साय के नाम पर बदमाश ने फेक आईडी बना ली।
इस फेक आईडी से लोगों को मैसेज भेजता था और ठगी (Fraud of CM Sai Name) करने की कोशिश करता था। हालांकि इसका पता पहले ही चल चुका है, इसके चलते पुलिस एक्टिव हुई और बदमाश को पकड़ लिया।
सीएम के नाम पर ठगी (Fraud of CM Sai Name) का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों को भी जांच के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं इस मामले में साइबर रेंज थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश ने लोगों को मैसेज जरूर भेजे थे, लेकिन वह किसी को ठगने में सफल नहीं हो सका।
फर्जी आईडी से अधिकारियों को आदेश
साइबर ठग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट (Fraud of CM Sai Name) बना लिया। इससे ठगी करने का प्रयास किया। आरोपी ने इस आईडी से कई लोगों को मैसेज भेजे। पुलिस ने जानकारी दी कि ठग ने फर्जी आईडी से प्रदेश के अधिकारियों को कई आदेश भी जारी कर डाले।
फेक आईडी से ऐसे करते हैं ठगी
साइबर ठग (Fraud of CM Sai Name) लोगों से पैसे ऐठने के लिए अधिकारियों, व्यापारियों और सेलिब्रिटी के अलावा नेताओं के नाम पर फेक आईडी बनाते हैं। उनके फोटो का इस्तेमाल करते हैं। लोगों को दोस्ती के लिए फेक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती होने पर ठगी करने का प्रयास करते हैं। जब सामने वाला व्यक्ति मान जाता है तो उसे एक विशेष नंबर देकर उसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लेते हैं।
इस तरह करें सोशल मीडिया खाते की सुरक्षा
बता दें कि सोशल मीडिया अकाउंट (Fraud of CM Sai Name) की सुरक्षा के लिए सबसे पहले आप मजबूत पासवर्ड बनाएं। इस पासवर्ड में कैपिटल लेटर्स, स्माल लेटर्स, स्पेशल लेटर्स और न्यूमेरिक लेटर्स शामिल करें। इसके अलावा अपने फोन नंबर, जन्मतिथि, किसी प्रियजन के नाम से जुड़े पासवर्ड रखने से बचें।
अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का विकल्प रखें। इस तरीके में अकाउंट लॉगिन करने के लिए पासवर्ड डाले तो आपके फोन या ई-मेल भी इसका कोड ऑप्शन रखें ताकि जब भी लॉगिन करेंगे तो इसका एक कोड आपके पास आएगा। इसके फीड करने पर ही लॉगिन होगा। इसके साथ ही हर छह महीने में अपना पासवर्ड चेंज करना चाहिए।