होशंगाबाद। प्रदेश में आए दिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना चोरी, मारपीट और लूटपाट की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी तरह के एक गैंग को होशंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शातिर गैंग बाइक्स चुराता था। पुलिस ने इस वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से चोरी की 9 बाइक्स बरामद की गई हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधी सख्ते में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद पुलिस ने एक विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाया था। इस अभियान में पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक को पकड़ा था। पुलिस ने जब आरोपी से बाइक्स के कागज मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करा पाया। यह देखकर पुलिस को मामले में संदेह हुआ। पुलिस ने आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बाइक को चोरी का होना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम आकाश है। उसने चोरी का वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है।
9 बाइक समेत 3 आरोपी धराए
पुलिस ने बताया कि इसी तरह दो अन्य वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके पास से तीन चोरी की बाइक समेत 9 बाइक बरामद की हैं। बरामद की गई बाइक्स की कीमत 6 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हमारे द्वारा एक विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया था। इस अभियान में हमने संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तीन अपराधियों समेत 9 बाइक्स बरामद की हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी होशंगाबाद के कई स्थानों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता थे। आरोपियों की गाड़ी में नंबर प्लेट तक नहीं थी। इसी आधार पर उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की गई थी। इसी पूछताछ में चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बाइक्स बरामद कर ली हैं। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।