भोपाल। राजधानी के कोलार क्षेत्र में बीते गुरुवार को एक एक्टिवा सवार की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई थी। मृतक की फोटो पहले बिजली गिरने के कारण मौत होने की फोटो वारल हो रही थी। इसके बाद बाद में खुलासा हुआ था कि युवक की मौत बिजली गिरने से नहीं बल्कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस को ट्रक से टक्कर की जानकारी मिली थी। अब पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीते गुरुवार को भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई थी। इसी दिन शाम को राजधानी में एक युवक की फोटो जमकर वायरल हो रही थी। इस फोटो में एक एक्टिवा सवार की मौत हो गई थी। युवकी का शव विक्षिप्त हालत में दिखा था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। बताया जा रहा था कि कोलार के पुल पर बिजली गिरने से युवक की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली की पुष्टि नहीं हो पाई थी।
वाहन टक्कर से हुई थी मौत….
दरअसल एक्टिवा सवार की मौत बिजली गिरने के कारण नहीं बल्कि ट्रक की टक्कर से हुई है। युवक का शव कोलार रोड स्थित सर्वधर्म पुल पर गुरुवार शाम को युवक का शव मिला था। युवक की पहचान बारह दफ्तर झुग्गी बस्ती निवासी जवाहर सिंह प्रजापति के रूप में हुई थी। सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा था कि युवक की मौत बिजली गिरने के कारण हुई है। हालांकि शव के पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ है कि युवक की मौत वाहन की ट्रक की टक्कर से हुई थी। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि गुरुवार शाम बारिश और आंधी के बीच सर्वधर्म पुल पर एक्टिवा सवार जवाहर प्रजापति को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस कारण युवकी की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।