Gigi Hadid Arrested: गांजे से जुड़े मामले में सुपरमॉडल गिगी हदीद अरेस्ट, जाने क्या है पूरा मामला

भारत आने से पहले ही अमेरिका की सुपरमॉडल गिगी हदीद (Gigi hadid) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जहां पर वे विमान से अपने दोस्तों के साथ सफर कर रही थी।

Gigi Hadid Arrested: गांजे से जुड़े मामले में सुपरमॉडल गिगी हदीद अरेस्ट, जाने क्या है पूरा मामला

Gigi Hadid Arrested: भारत आने से पहले ही अमेरिका की सुपरमॉडल गिगी हदीद (Gigi hadid) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जहां पर वे विमान से अपने दोस्तों के साथ सफर कर रही थी और इस प्रकार की घटना हुई है।

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें, गिगी हदीद को गांजे के इस्तेमाल के लिए यूज होने वाले बर्तनों को इम्पोर्ट और गांजे के इम्पोर्टेशन के शक में गिरफ्तार किया गया था, ये जब हुआ तब गिगी हदीद निजी विमान से अपने दोस्तों के साथ सफर कर रही थी। इस दौरान पाया गया कि, गांजे की क्वांटिटी मिनिमल थी।

इसके बाद गिगी हदीद को गिरफ्तार कर डिटेनशन सेंटर ले जाया गया। लेकिन बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। साथ ही साथ उन पर एक हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। गिगी हदीद से जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं।

इस वजह से भारत आई थी गिगी

आपको बताते चलें, भारत से गिगी हदीद का नाता पुराना है यहां पर बताते चलें, भारत में नीता मुकेश अंबानी कल्चरण सेंटर की ओपनिंग पर इंडिया आई थीं। इस दौरान गिगी हदीद देसी लुक को लेकर काफी चर्चा में रही थी।

यहां पर वरूण धवन ने फ्लो-फ्लो में गोद  में उठा लिया था जिसके बाद यूजर्स के ट्रोल्स का निशाना भी बनें थे।

ये पढ़ें

Journalists Health Insurance: इस राज्य में पत्रकारों को मिलेगा पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, पढ़ें पूरी खबर

G-20 Meeting: इंदौर में जी 20 बैठक शुरू, श्रम और रोजगार सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा   

Maharashtra News: पुणे से 2 इनामी आतंकी गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से जुड़े हैं कनेक्शन

ब्रॉडी का सामना करना पसंद करते हैं David Warner, जानें क्या बोले सलामी बल्लेबाज

यूपीएससी ने जारी किया विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें, यहां से करें डाउनलोड

Gigi Hadid arrested, gigi hadid, American Supermodel Gigi Hadid Arrested, American Supermodel Gigi Hadid Arrested For Possession Of Drugs, American Supermodel Gigi Hadid Arrested With Marijuana,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article