बोर्ड लगाने को लेकर चली थी गोली,एक की हुई थी मौत,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार -

बोर्ड लगाने को लेकर चली थी गोली,एक की हुई थी मौत,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

intkhedi police station bhopal

भोपाल। ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के गांव डोबरा में बोर्ड लगाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ईटखेड़ी पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर पुलिस स्टाफ पहूँचा, जहां पर पता चला कि दो पक्षों में डोबरा चौराहे पर बोर्ड लगाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ है। उक्त घटना पर फरियादी संतोष मीना पिता भागीरथ मीना उम्र 42 साल निवासी ग्राम डोबरा थाना ईंटखेड़ी की रिपोर्ट* पर दूसरे पक्ष के 18 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं झगड़े में चोट से शुभम मीणा की मृत्यु हो जाने से धारा 302ipc का इजाफा किया गया है

दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हुए
झगड़े में दूसरे पक्ष से घायल फरियादी-निर्मल पाल पिता कमलसिंह पाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम डोबरा थाना ईंटखेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें प्रथम पक्ष के 08 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना में प्रथम पक्ष की ओर से कुल 4 लोग घायल हुए थे जिसमें एक कि मृत्यु हो गई है एवं दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हुए है, जिनका ईलाज चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन अपराध विवेचना के दौरान कुल 6 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

6 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम बद्रीप्रसाद पाल , नरेश पाल,-राजेश पाल, नर्मदा पाल, शुभम पाल, निर्मल पाल है। आपको बता दें कि बुधवार रात ईटखेड़ी के डोबरा गांव में गोली चली थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password