Mainpuri Crime : यूपी में तमंचा लेकर घूम रही शिक्षिका को पुलिस दबौंचा

Mainpuri Crime : यूपी में तमंचा लेकर घूम रही शिक्षिका को पुलिस दबौंचा Police arrested a teacher with a gun in Mainpuri Uttar Pradesh vkj

Mainpuri Crime : यूपी में तमंचा लेकर घूम रही शिक्षिका को पुलिस दबौंचा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला से तमंचा बरामद किया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है। मामला मैनपुरी के जेल चौराहे का है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक महिला तमंचा लेकर जा रही है। इसके बाद महिला पुलिस ने जेल चौराहे पर महिला की तलाशी ली तो उसके जींस से तमंचा बरामद किया। पुलिस जब महिला से तमंचा बरामद कर रही थी उसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

शिक्षिका बताई जा रही महिला

खबरों के अनुसार आरोपी महिला पेशे से शिक्षिका है। आरोपी महिला का नाम करिश्मा पुत्री पूरन सिंह यादव है। जो फिरोजाबाद की रहने वाली है। महिला बीते मंगलवार को मैनपुरी किसी काम से आई थी। उसी दौरान किसी ने महिला के पास तमंचा देख लिया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को दबौंच लिया । पुलिस की पूछताछ के दौरान शिक्षिका पहले तो गुमराह करती रही। इतना ही नही आरोपी महिला ने पुलिसकर्मियों को रौब भी दिखाया। लेकिन जब महिला कांस्टेबल ने तलाशी ली तो उसके जींस से 315 बोर का तमंचा बरामद किया।

महिला को भेजा जेल

मैनपुरी पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसी दौरान एक महिला से तमंचा बरामद किया है। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। महिला के पास तमंचा कहां से आया, वह तमंचा कहा और क्यों ले जा रही थी इसकी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article