हाइलाइट्स
-
नए तरीकों से ऑनलाइन ठगी कर रहे ठग
-
UPI के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढ़ा
-
पुलिस ने 16.68 करोड़ बैंक में कराए होल्ड
रिपोर्ट: अमन पाण्डेय
Chhattisgarh Cyber Fraud: बदलते दौर में पैसों के लेनदेन का तरीका भी बदला है। अब नकद कैश का इस्तेमाल कम ही होता है। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ा है।
इसके साथ ही जबसे UPI के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन शुरू हुआ है। इससे सुविधा तो मिली है, लेकिन साइबर अपराधों (Chhattisgarh Cyber Fraud) में भी बढ़ोतरी हुई है।
Voice Changer : साइबर ठग लोगों की डिजिटल प्राइवेसी में ऐसे लगा रहे सेंध, पुलिस ने 16 करोड़ बैंक से होल्ड कराए#CGNews #chhattisgarh #ChhattisgarhNews #bilaspur #voicechangerapp #VoiceChanger #police pic.twitter.com/mvtLg5dW05
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 30, 2024
लोगों को बस उनके फोन में आई लिंक को क्लिक करना होता है और उनके खाते से चंद सेकंड में लाखों रुपए गायब।
ऐसे ही साइबर अपराधों (Cyber Crime) को रोकने के लिए अब छत्तीसगढ़ की साइबर पुलिस बड़ा कदम उठाने वाली है।
धोखे से बनाते हैं शिकार
डिजिटल दुनिया की चकाचौंध ने लोगों को जितना आराम दिया है, उतनी ही मुश्किलें और बढ़ा दी है। रोज किसी न किसी के बैंक अकाउंट से रुपए उड़ा लिए जाते हैं।
साइबर क्राइम (Cyber Crime) में एक्सपर्ट ठग लोगों की डिजिटल प्राइवेसी में सेंध लगाकर उन्हें धोखे का शिकार बना डालते हैं।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर पुलिस साइबर अपराध को रोकने के लिए बड़ा कदम उठा रही है।
पुलिस अब तक इसके तहत फ्रॉड (Chhattisgarh Cyber Fraud) किए गए 16.68 करोड़ रुपए बैंक में होल्ड भी करा चुकी है।
ज्यादा पैसे कमाने का देते हैं लालच
साइबर एक्सपर्ट विपिन ने बताया कि लोग जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने के लालच में फंस जाते हैं। कई बार साइबर ठग (Chhattisgarh Cyber Fraud) ऐसे लालच देते हैं, जिनमें लोगों को विश्वास हो जाता है और वह ठगी का शिकार हो जाते हैं।
ज्यादा पैसे के लालच में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई भी खो देते हैं। ऐसे में लोगों को जागरुक और सचेत रहने की जरूरत है।
साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता की कमी से लोग शिकार हो रहे हैं। फ्रॉड (Chhattisgarh Cyber Fraud) करने के लिए ठग नए-नए पैंतरे आजमाते रहते हैं।
पैसों के साथ-साथ ये ठग वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर भी ब्लैकमेल करते हैं।
ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, इससे साइबर अपराधों पर नकेल कसी जा सके।
इस तकनीक से करते हैं फ्रॉड
मनोवैज्ञानिक आशुतोष तिवारी ने बताया कि साइबर ठग (Chhattisgarh Cyber Fraud) लोगों को गुमराह कर पैसे ट्रांसफर करने पर मजबूर कर देते हैं।
ठग ऐसे स्कैमर टेक्निकल टर्म का यूज करने में माहिर होते हैं कि लोग उसका आसानी से शिकार हो जाते हैं। जब तक उन्हें पता चलता है, उससे पहले ही उनके खाते से लाखो रुपए निकल जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Onion In Pocket: गर्मी में आपको लू से नहीं बचा सकती जेब में रखी प्याज, जानें इसे कैसे करें इस्तेमाल तो होगा फायदा
इन उपायों से साइबर फ्रॉड से बचें
किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें
किसी को बैंक से जुड़ी OTP, पासवर्ड-की ना बताएं
बैंक से जुड़ा अनजान मैसेज आए तो बैंक को सूचना दें
साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें
नजदीकी थाना, साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें