POK: IOC महासचिव के POK दौरे पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

POK: IOC महासचिव के POK दौरे पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

POK:  भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) का दौरा करने एवं जम्मू कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों को लेकर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के महासचिव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओआईसी पूर्णत: साम्प्रदायिक, पक्षपाती और तथ्यात्मक रूप से गलत रूख के कारण पहले ही अपनी विश्वसनीयता खो चुका है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ताहा की यात्रा के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "हम पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के ओआईसी महासचिव की यात्रा और उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं दोहराता हूं कि जम्मू और कश्मीर से संबंधित मामलों में ओआईसी का कोई अधिकार नहीं है, जो भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है। ओआईसी और उसके महासचिव द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और दखल देने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से विफल होगा। "

संगठन ने अपनी विश्वसनीयता खो दी

IOC के बारे में बागची ने कहा कि खुले तौर पर सांप्रदायिक, पक्षपातपूर्ण और मुद्दों पर तथ्यात्मक रूप से गलत दृष्टिकोण अपनाकर संगठन ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। साथ ही कहा कि IOC के महासचिव पाकिस्तान के मुखपत्र बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले, सोमवार को ओआईसी के महासचिव ने 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पाकिस्तान के प्रधान मंत्री से मुलाकात की। इस पहले वह POK भी गए थे, जहां उन्होंने पीओके के प्राधनमंत्री से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article