Pohri Congress विधायक का वीडियो वायरल, नगर परिषद अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, क्या बोलीं रश्मि वर्मा.?
अभी आपने जिन्हें सुना वो, शिवपुरी की पोहरी विधानसभा के विधायक कैलाश कुशवाह हैं.. इस वीडियो में विधायक नगर परिषद की अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.. सीएमओ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि- अध्यक्ष को पैसे के अलावा कोई लेना-देना नहीं है, वो पैसे कमाने के लिए ही बना है.. वीडियो सामने आने के बाद अध्यक्ष रश्मि वर्मा ने भी उन पर तीखा पलटवार किया है.. उन्होंने कांग्रेस विधायक की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि- मैं कहीं भागने वाली नहीं हूं। मैं विकास करके रहूंगी और यह मेरी जिम्मेदारी है, जिससे मैं पीछे नहीं हटूंगी। कांग्रेस विधायक की ऐसी टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी घटिया सोच को उजागर करती है। अध्यक्ष ने बताया कि वह अभी तक नगर परिषद पोहरी में 10 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने खुद तो इस विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं किया और मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे है। वहीं कैलाश कुशवाह का कहना है कि, जल्द ही वो भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत लोकायुक्त में करेंगे।